गूगल सर्च में Google + प्रोफाइल और image दिखाए

गूगल वेबमास्टर टीम ने हाल ही में अपनी इस सुविधा के बारे में बताया. Google Search Engine में जब कभी भी आपके ब्लॉग पोस्ट सर्च प्रष्टो में आती है तो उसी के साथ blog author का पिक्चर और गूगल प्रोफाइल लिंक भी होगा.
इस सुविधा को अपने ब्लॉग पर आसानी से किया जा सकता है. बस इसकें लिए आपके पास नीचे बताई तीन चीजे हो .




  • एक वेबसाइट या ब्लॉग
  • एक google plus account
  • अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर About Me Page .

अगर आपके पास ये तीनो चीजे उपलब्ध है तो कुछ ही मिनटों में ये सुविधा आपके ब्लॉग पर सक्रिय होगी.
  • इसे अपने ब्लॉग पर सक्रीय करने से पहले देखे की गूगल सर्च में आपका ब्लॉग और Image कैसी दिखेगी


Step 1 :-

अपने ब्लॉग के header footer या sidebar में नीचे दिया गया कोड
डाले .

<a href="https://plus.google.com/GOOGLE+ ID"
  rel="author" target="_blank"> Join me on Google+</a>



ध्यान दे की इस कोड में rel="author" को बिना किसी एडिटिंग के यथावत रहने दे .इस कोड में Join me on Google+ को अगर आप चाहे तो बदल सकते है. तथा इसमें GOOGLE+ id के स्थान पर आपका google + id डालना न भूले जो नीचे बताये अनुसार होगा.




Step 2 :-

अब अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के About में पेज में जाए और और नीचे दिया गया कोड कही भी यथावत पेस्ट करे .

<a href="https://plus.google.com/GOOGLE+ ID"
  rel="me" target="_blank"> My Google Profile</a>




ध्यान दे इस कोड में भी rel="me" कोड को कोई एडिटिंग न करे

Step 3 :-

अब अपनी google + प्रोफाइल में जाए यहाँ edit profile लिंक पर क्लिक करे .

अब यहाँ links भाग पर क्लिक करे जो नीचे बताये अनुसार होगा.

यहाँ पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Url और About में पेज का url जोड़े , यहाँ पर आप चाहे तो अपना facebook, twitter url लिंक भी जोड़ सकते है परिवर्तन सेव करे

Step 4 :-

अब इस लिंक पर जाए http://profiles.google.com/me/plusones

यहाँ edit profile लिंक पर क्लिक करे .

यहाँ पर Show this tab on my profile checkbox. पर क्लिक करे.


अब प्रोफाइल सेव करे .

ध्यान दे ऊपर बताई पक्रिया ब्लॉग पर सक्रीय करने के ४८ घंटे के भीतर Search Engine में आपके ब्लॉग के साथ आपका Google + प्रोफाइल भी दिखाई देने लगेगा.

यह देखने के लिए की आपका प्रोफाइल आपके ब्लॉग के साथ कैसा दिखाई देगा. नीचे लिंक पर क्लिक करे और अपने ब्लॉग का url डाले .




अगर आपने सभी प्रक्रिया पूरी की है, preview कुछ इस तरह का दिखाई देगा ..



बडे रूप में देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे ..???

Post a Comment

Previous Post Next Post