3+ Professional Blogger Templates For Download

           ब्लॉग टेम्पलेट किसी भी ब्लॉग के सफलता के लिए बेहद मायने रखती है।  ब्लॉग का सिर्फ बेहतर दिखना ही ब्लॉग की यथार्ताता साबित नहीं करता।  इसके अतिरिक्त भी कई  आवश्यक पहलु जैसे , सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन , ब्लॉग गुणवत्ता आदि कई बाते भी इस समबन्ध में उतना ही मायने रखती है जितना की ब्लॉग का डिजाईन।  हिनदी ४ टेक ब्लॉग पर मैने पिछले लेखो में भी ब्लॉगर ब्लॉग के लिए SEo FRiendly , Professhional  ब्लॉगर टेम्पलेट सुझाई थी जो नीचे क्रमशः लिंक में बताई गई  है।  
                   वर्ष २०११ से आज तक मैने सेकड़ो ऐसे हिंदी ब्लॉग देखे जिनमे के अतिदुर्लभ सामग्री , और दुर्लभ विषयो का संग्रह है बावजूद इसके वे सभी ब्लॉग गूगल सर्च , और  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन  में पिछडे हुए है ।  हिंदी ४ टेक ब्लॉग पर क्रमशः ब्लॉग टेम्पलेट को सुझाने के पीछे एक मात्र मकसद उन सभी हिंदी ब्लॉग और चिठो को बढावा देने से ही है .….  हिंदी ४ टेक ब्लॉग पर सुझाई गई लगभग सभी ब्लॉग टेम्पलेट पूरी तरह से  Seo , HTml Valid Coding  और Mobile Device Friendly  है  सुझाई गयी सभी टेम्पलेट में गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैंकिंग को बेहतर करने के लिए सभी आवश्यक Meta  टैग  मोजूद है.…. 
                           इसी संदर्भ में आज Hindi Blogs के लिए मेरा सुझाव ये  तिन प्रोफेशनल ब्लॉग टेम्पलेट जो  ऊपर बताये गए सभी विषयों को ध्यान में रख कर ही डिजाईन की गयी है।  नीचे सभी का स्क्रीनशॉट भी मोजूद है डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे। 

My Blogger Tricks





My Blogger Lab





Google Search





   आशा करता हूँ , लेख और बताई गयी ब्लॉग टेम्पलेट आपके ब्लॉग के लिए उपयोगी साबित होगी  :० )

Post a Comment

Previous Post Next Post