Diseble Text Selection On Your Blog

ब्लॉग पर राईट बटन निष्क्रिय करने के बाद ब्लॉग की सुरक्षा का दूसरा इंतजाम यह की ब्लॉग पर टेक्स्ट सेलेक्शन भी पूर्णतः निष्क्रिय किया जाये। ब्लॉग पर राईट क्लिक सक्रिय होने का नुकसान यह की ब्लॉग सामग्री राईट क्लिक से चोरी की जा सकती है, वही ब्लॉग पर टेक्स्ट सेलेक्ट्शन सक्रीय होने से ब्लॉग पर लिखे गए लेखो को कॉपी कर उपयोग में लाया जा सकता है यदि कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर माउस का राईट बटन तो निष्क्रिय कर देता है लेकीन टेक्स्ट सेलेक्शन सक्रीय होने से टेक्स्ट को माउस से सेलेक्ट कर कीबोर्ड की ctrl+c कुंजी दबाकर कॉपी कर उपयोग में लाया जा सकता है अतः ब्लॉग पर 101% चोरी रोकने का उपाय यही है की ब्लॉग पर माउस का राईट बटन के साथ ही टेक्स्ट सेलेक्शन को भी निष्क्रिय कर दिया जाये इस हेतु नीचे कोड दिया गया है इस कोड को अपनी ब्लॉग टेम्पलेट के </body> टेग के तुरंत नीचे रख दे परिवर्तन को सेव करदे

इस प्रयोग का ताजा उदाहरण देखने के लिए नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाये।

वेबसाइट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे


इस कोड को कीबोर्ड की ctrl+c कुंजी दबाकर कॉपी करले

<script type="text/javascript" src="https://googledrive.com/host/0B9BypLLMMzvOa0N3eVh0cE9PaFk"></script>

Post a Comment

Previous Post Next Post