अपने ब्लॉग या साईट पर मोबाइल साईट हेतु मोबाइल devise redirect script लगाये। पिछली पोस्ट में मेने अपने ब्लॉग या साईट हेतु मोबाइल साईट बनाने के लिए दो बेहतर प्लेटफोर्म बताये थे। मोबाइल प्रचलन और भारत में बढ़ता सुचना क्रांति बाज़ार का ही परिणाम की आज हर व्यक्ति के पास मोबाइल , उपलब्ध है । मोबाइल , इन्टरनेट आदि में लोगो की बढती रूचि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है की भारत देश सुचना क्रांति , और संचार साधनों से पूरी तरह प्रारूपित है। आज मोबाइल रखने वाला हर व्यक्ति मोबाइल पर इन्टरनेट से जुड़ा है और इसमें भी ऐसे लोग जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से ब्लॉगिंग से जुडे है वे तो मोबाइल पर ही अपने ब्लॉगिंग के शौक को पूरा करते है। आवश्यकता इस बात की अपने ब्लॉग या साईट को उन पाठको हेतु किस प्रकार अपने ब्लॉग का उच्च संस्करण रखा जाये जिससे ब्लॉग की सामग्री मोबाइल ब्लॉगर प्रयोक्ता तक पहुचाई जा सके । इसके लिए सर्वोतम उपाय की ब्लॉग पर मोबाइल devise redirection script लगाई जाये जिससे जब भी किसी व्यक्ति के द्वारा ब्लॉग को मोबाइल पर खोला जायेगा तो यह redirect script उन्हें सीधे मोबाइल साईट पर भेज देगी। इसके किये अपने ब्लॉग की टेम्प्लेट में एक मामूली सा कोड डालना होता है जो नीचे बताया गया है , इस पुरे कोड को अपनी ब्लॉगर टेम्प्लेट में <head> भाग में पेस्ट कर दे।
इस कोड का प्रत्यक्ष नमूना देखने के लिए नीचे बताई गई साईट को पहले अपने में खोले व उसके बाद अपने मोबाइल में खोले ......
इस साईट को कम्पूटर में खोलने पर इसका वेब संस्करण खुलेगा व जब आप इसी साईट को अपने मोबाइल पर खोलंगे तो साईट का मोबाइल संस्करण खुलेगा ।
Tags:
मोबाइल