अपनी गूगल + प्रोफाइल हेतु custom url बनाये

फेसबुक की तरह ही अपने गूगल+ खाते के लिए कस्टम प्रोफाइल url बनाये. जब फेसबुक द्वारा प्रोफाइल हेतु उपयोगकर्तानामों की पेश की गयी तब ब्रांडिंग अपने चरम पर थी , और लगभग हर किसी ने इसे अपने सामाजिक प्रोफाइल में ब्रांड बनाने की कोशिश की. अब आप भी अपने गूगल + प्रोफाइल के लिए एक अनौपचारिक gplus.to / user name की तरह ही पूरी तरह से कस्टम उपयोगकर्ता नाम बना सकते हैं. गूगल की इस नयी सुविधा को अपने गूगल + प्रोफाइल में सक्रिय करने के लिए नीचे प्रक्रिया देखे .
  • सबसे पहले इस साईट पर जाए gplus.to
  • यहाँ पर अपनी गूगल + प्रोफाइल हेतु एक प्रयोक्ता नाम चुने .
  • अगले कदम में अपने गूगल + खाते से अपनी profile id ले जो नीचे बताये अनुसार होगी.

Google+ profile url

Google plus ID

4. दोनों आंकडे भर कर ADD बटन पर क्लिक करे , आपको अपनी गूगल + प्रोफाइल नीचे बताये अनुसार प्राप्त होगी .

gplus.to/username


मेरा गूगल + प्रोफाइल url :

gplus.to/piushtrivedi

5.
प्रक्रिया पूरी करने पर गूगल के database में आपका प्रोफाइल url संग्रहित हो चूका है , अब आप अपने इस नए प्रोफाइल url को सार्वजनिक रूप से कही भी प्रयोग कर सकते है. ! :)

Post a Comment

Previous Post Next Post