ब्लॉगर प्रोफाइल को गूगल + प्रोफाइल से बदले

अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल को गूगल+ प्रोफाइल से बदले. गूगल द्वारा हाल ही में अपनी इस नयी सुविधा के बारे में बताया गया. ब्लॉगर का उपयोग करने वाले सभी साथी अपने सभी ब्लॉग पर ब्लॉगर प्रोफाइल की जगह गूगल + प्रोफाइल का इस्तमाल कर पाएंगे . गूगल की इस सुविधा का उपयोग करने पर ब्लॉगर प्रोफाइल से सम्बंधित सभी लिंक , कमेन्ट, फोटो आदि सीधे गूगल + प्रोफाइल में redirect हो जायेंगे.

  • इस सुविधा को अपने ब्लॉग पर सक्रिय करने से पहले , इन बातो का अवश्य ध्यान रखे .



  • १. अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल को गूगल + प्रोफाइल से बदलने के बाद , पुनः ब्लॉगर प्रोफाइल पर आने के लिए आपके पास केवल ३० दिन होंगे, ३० दिन की अवधी समाप्त होने के बाद आपका ब्लॉगर प्रोफाइल डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा...

    २. अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल को गूगल + प्रोफाइल से बदलने पर ब्लॉगर प्रोफाइल डाटा गूगल + प्रोफाइल में समायोजित नहीं होगा . यानि ब्लॉगर प्रोफाइल में दी गयी निजी जानकारी जिसे आप अपने प्रोफाइल में दिखाना चाहते है तो इसे आप को स्वयं ही ब्लॉगर से गूगल + पर ले जाना होगा.

    अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल को गूगल + प्रोफाइल से बदलने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे


    ध्यान दे :- नियम व शर्ते ठीक तरह से पढ़कर "Switch Now" बटन पर क्लिक करे

    Post a Comment

    Previous Post Next Post